Main Logo

Asian Games में हरियाणा के खिलाड़ियों का बेस्‍ट प्रदर्शन पर गदगद हुई सरकार, करेगी ईनामों की बौछार

 | 
Asian Games

HARYANATV24: चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 23 पदक जीते थे।

लेकिन हरियाणा के खिलाड़ी अभी तक सात स्वर्ण पदक सहित 25 पदक जीतकर अपनी महारत हासिल कर चुके हैं। भारत के कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 86 खिलाड़ी हरियाणा से हैं।

एशियाई खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में अब तक हरियाणा के खिलाड़ी 17 मेडल जीत चुके हैं, जिनमें पांच स्वर्ण और 12 कांस्य पदक हैं।

इसी तरह टीम इवेंट में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल सात मेडल जीते हैं, जिनमें दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। हरियाणा ने इंचियोन में 23 तथा 2018 में जर्काता में 18 पदक जीते थे।

कुश्ती और मुक्केबाजी में हरियाणा को सबसे ज्यादा स्वर्ण पदकों की उम्मीद थी, लेकिन मुक्केबाजी में कोई भी स्वर्ण पदक नहीं मिला। कुश्ती में भी अभी तक स्वर्ण और रजत पदक नहीं आया है। कुश्ती में पांच मेडल आए हैं, जो कांस्य हैं। शनिवार को चार भार वर्ग में कुश्ती के मुकाबले शेष हैं।

खिलाड़ियों पर सरकार करेगी धन बारिश

हरियाणा सरकार स्वर्ण पदक विजेताओं को इनाम में तीन करोड़ रुपये, रजत पदक पर डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिभागियों को भी साढ़े सात लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कदम उठा रही है।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended