Main Logo

झज्जर: पहलवान मोहित चाहार ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, खुशी से झूम उठा पूरा हरियाणा

 | 
कुश्ती में गोल्ड

झज्जर के साल्हावास क्षेत्र के गांव रुरियावास के पहलवान मोहित चाहार उर्फ़ मरिंडा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। यह प्रतियोगिता मिडिल ईस्ट के देश जॉर्डन में चल रही है।  वह पुरुषों के 61 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में U20 वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन पहलवान ने एकतरफा मुकाबले में सेमीफाइनल जीता था और अब गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। गांव में उत्साह का माहौल है।

अपने चाचा से प्ररेति होकर अपनाई कुश्ती

पहलवान मोहित बुपानिया अखाड़े से प्रशिक्षण ले रहा था। खेल में अपने चाचा सुरेन्द्र सिंह से प्रेरित होकर कुश्ती को अपनाया था। पहलवान जब कक्षा चौथी में था तब कुश्ती करने सासरौली सतीश अखाड़ा में अभ्यास के लिए जाने लगा। उसके बाद जयवीर अखाड़ा बुपनियां में कोच जयवीर कोच आदि से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुश्ती के गुण सीखें हैं।

एल्डर अखमदुदिनोव को 9-8 से दी शिक्सत

ताजा गोल्ड भी भारतीय पहलवान के लिए आसान नहीं था क्योंकि मोहित ने 0-6 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फाइनल में एल्डर अखमदुदिनोव को गलतियों का भरपूर फायदा उठाया और उन्हें 9-8 से हराया।

एशियाई U20 चैंपियनशिप और एशियाई U23 चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

मोहित गजब की फॉर्म में हैं और उन्होंने इस साल अपने सभी 13 मैच जीते हैं और कोई हार नहीं हुई है। इस साल उन्होंने एशियाई U20 चैंपियनशिप का गोल्ड और एशियाई U23 चैंपियनशिप का गोल्ड भी जीता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended