Main Logo

हंगरी में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने बनाई फाइनल में जगह, गोल्ड की उम्मीद

 | 
Neeraj Chopra

HARYANATV24: देश को हंगरी में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड की उम्मीद है। देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव के निवासी नीरज चोपड़ा हंगरी में अपने भाले से देश की गोल्ड की "हंगर" को खत्म करेंगे। आज तक भारत इस प्रतियोगिता में गोल्ड नहीं जीत पाया है।

नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को देश के लिए गोल्ड की उम्मीदों को जगा दिया है। जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राऊंड में नीरज ने 88.77 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने पहले ही अभ्यास में ये कीर्तिमान अपने नाम किया।

फाइनल में क्वालिफाई के लिए उनको 83 मीटर दूर भाला फेंकना था। उन्होंने यहां से सीधा पेरिस ओलंपिक के लिए भी अपनी टिकट कटवा ली है। अब नीरज रविवार को देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने के लिए उतरेगा।

 पाकिस्तान के अरशद से रविवार को मुकाबला
हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। चोपड़ा ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया

रविवार को नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से ही होगा। अरशद नदीम पिछले साल 89 मीटर भाला फेंककर नीरज को चुनौती दे चुके हैं। पूरे देश की नजर इस मुकाबले पर होगी। नीरज चोपड़ा यहां 90 मीटर भाला फेंक अपना ड्रीम थ्रो करना चाहेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended