World Athletics Championship: नीरज पर नजरें, मां बोलीं- बेटा इस बार फिर स्वर्ण जीतेगा

HARYANATV24: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत की नजरें स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर होंगी। नीरज के अलावा भारत के मनु डीपी और किशोर जेना भी फाइनल में उतरेंगे, वहीं मेंस 4x400 मीटर रिले इवेंट का फाइनल भी खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम पहली बार पहुंची है। मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने शनिवार को एशियाई रिकाॅर्ड तोड़ा था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है।
- जेवलिन थ्रो का फाइनल भारतीय समय के अनुसार रात 11:45 बजे खेला जाएगा।
- मेंस 4x400 मीटर रिले का फाइनल भारतीय समय के अनुसार देर रात 1 बजे खेला जाएगा।
क्वालिफाइंग राउंड में नीरज ने सीजन का बेस्ट जेवलिन थ्रो किया था
नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
नीरज ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था। ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।
जेवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी पहुंचे हैं। फाइनल में नीरज और नदीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्वालिफाइंग राउंड में नीरज पहले और नदीम दूसरे नंबर पर रहे थे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुके हैं नीरज
नीरज चोपड़ा के फाइनल के लिए क्वालिफाई होने के साथ ही भारत को इस चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है, क्योंकि अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं जीता है, हालांकि नीरज चोपड़ा ने ही पिछले साल ओरेगॉन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर जीता था। इसी के साथ उन्होंने मेडल के लिए भारत के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था।
चैम्पियनशिप में भारत के नाम केवल दो मेडल
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत 1983 से हुई। भारतीय एथलीटों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अब तक केवल दो मेडल जीते हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज पेरिस 2003 में विमेंस लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। पिछले साल नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था। अब तक चैंपियनशिप में किसी भारतीय ने गोल्ड नहीं जीता है।