Main Logo

OTT पर 'आदिपुरुष': प्रभास और कृति सेनन की'आदिपुरुष' जानें कब और कहां देखें

 | 
Film Poster

प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन रिलीज के बाद आदिपुरुष ने सिर्फ फजीहत कराई।

अब रिलीज के लगभग 2 महीनों बाद आदिपुरुष को ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं...

गुपचुप हुई ओटीटी पर स्ट्रीम

प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष  26 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब बिना किसी एलान के गुपचुप फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। आदिपुरुष को शुक्रवार यानी 11 अगस्त को 5 भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज किया गया है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि फिल्म को दो अलग- अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है।

 

दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

आदिपुरुष को ओरिजिनली हिंदी और तेलुगु में शूट किया गया था। वहीं, बाकी भाषाओं में फिल्म को डब किया गया था। आदिपुरुष के मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ वर्जन को अमेजन प्राइम वीडियो पर  स्ट्रीम किया गया है, जबकि आदिपुरुष के हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

फिल्म के डायरेक्टर

आदिपुरुष धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है। फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। वहीं, भूषण कुमार की कंपनी टी- सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया। आदिपुरुष में प्रभास ने राघव और कृति सेनन ने जानकी का किरदार निभाया है। वहीं, सैफ अली खान- लंकेश (रावण) के रोल में नजर आए।

फिल्म की स्टार कास्ट

इनके अलावा आदिपुरुष में सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण), देवदत्त नाग ने बजरंग (हनुमान), वत्सल शेठ ने इंद्रजीत (मेघनाद), सोनल चौहान ने मंदोदरी, सिद्धांत कार्णिक ने विभीषण, कृष्णा कोटियन ने दशरथ और तृप्ति टोडरमल ने सरमा का किरदार निभाया है।  

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended