लगातार 3 महीने घर नहीं गईं थी,148 घंटों तक शूटिंग की, पवित्र-रिश्ता से जुड़ी यादें शेयर की अंकिता लोखंडें ने

HARYANATV24: मशहूर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ ने हाल ही में 14 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने शो से जुड़ी यादें शेयर कीं।
अंकिता ने बताया कि इस शो की पब्लिक डिमांड को देखते हुए उन्होंने एक बार लगातार 148 घंटों तक शूटिंग की थी। इसके अलावा वो तीन महीनों तक सेट पर ही रही थीं।
लाइफ में कभी इतनी मेहनत नहीं की
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी उतना हार्डवर्क नहीं किया, जितना मैंने पवित्र रिश्ता के लिए किया है। मैं तीन महीनों तक घर ही नहीं गई थी। दिन-रात शूट करती रहती थी।
मेकर्स मुझे घर नहीं जाने देते थे क्योंकि मेरे बैक-टू-बैक सीन होते थे। और हां ये सच है कि मैं सेट पर जेन्ट्स बाथरूम में नहाया करती थी। वो मेरे लिए बाथरूम खाली रखते थे।’
मां पूरे वक्त साथ रहती थीं
अंकिता ने आगे बताया, ‘ना सिर्फ 30 घंटे, कई बार तो मैंने सेट पर लगातार 148 घंटों तक काम किया है। वह मेरा रिकॉर्ड था। हालांकि, मैं जितनी मेहनत करती थी उसका फल मुझे मिलता था।
अच्छा लगता था जब मैं लोगों को बताती थी कि मैंने कितनी मेहनत की। मेरी मां पूरे वक्त मेरे साथ रहती थी पर फिर भी हम एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं कर पाते थे।’
शो में अंकिता के साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे। यह उनका डेब्यू शो था। इस शो के जरिए दोनों घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गए थे।