Balcony Decoration: अपनी बालकनी को सजाएं इन सुंदर तरीकों से

HARYANATV24: बालकनी सुंदर और सुनियोजित ढंग से मैनेज हो तो मूड अच्छा हो जाता है। बालकनी छोटी हो या बड़ी, उसे सजा कर रखने के कई तरीके आजकल ट्रेंड में हैं। ऐसे ही कुछ तरीके हम आपको यहां बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से कम बजट में अपनी बालकनी को बना सकते हैं घर का सबसे सुंदर कोना:
एक छोटा फोल्डेबल चेयर टेबल रखें: बालकनी में सुबह या शाम की चाय का आनंद लेने के लिए एक चेयर टेबल तो बहुत जरूरी है, लेकिन अगर आपके पास जगह की कमी है, तो आप फोल्ड होने वाले चेयर टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे जब चाहे फोल्ड करके साइड में रखा जा सकता है।
बालकनी को ग्रीन बनाएं: अच्छे सुंदर और खुशबूदार पेड़ पौधों से भरी बालकनी आंखों और मन दोनों को शांति पहुंचाती है। सुंदर डिज़ाइनर गमले और पेड़-पौधे लाएं जिससे बालकनी यूनिक दिखे। ये आंखों को सुकून पहुंचाने के साथ साफ सांस और ऑक्सीजन भी देते हैं। इसलिए हरी भरी बालकनी रखने के कई फायदे हैं।
झूला लगाएं: अगर आपकी बालकनी में जगह है, तो एक सुन्दर सा झूला भी लगा सकते हैं। दिनभर की थकान के बाद ये एक सुकून भरा एहसास देता है। अगर बालकनी के सामने का नज़ारा सुंदर है तब तो झूले पर बैठ कर वेकेशन वाला अनुभव होता है।
लाइट से माहौल करें खुशनुमा: बालकनी में लाइट लगाएं क्योंकि लाइट लगने से माहौल त्योहार जैसा लगता है जिससे मूड अच्छा होता है। आजकल मार्केट में बालकनी के लिए कई तरह की लाइट मिल जाती हैं जैसे फेयरी लाइट, पेंडेंट लाइट, हैंगिंग लाइट आदि।
सजावट का दूसरा सामान लाएं: बालकनी को सजाने के लिए आप कितना भी क्रिएटिव हो सकते हैं। आजकल डिजाइनर फ्लोर टाइल, वॉल माउंट वाले लांटर्न, कलरफुल परदे, हैंगिंग आर्टवर्क, विंड चाइम्स, पारंपरिक तोड़न, छोटा सा पानी का फुव्वारा जैसी चीज़ें उपलब्ध हैं।