Main Logo

Bigg Boss-17: सभी कंटेस्टेटस को पीछे छोड़ ये कंटेस्टेट बना बिग बॉस हाउस का किंग, जानिए कौन है वो

 | 
यह कंटेस्टेट बना बिग बॉस हाउस का किंग

HARYANATV24: बिग बॉस के पांचवें हफ्ते में दिवाली गिफ्ट के तौर पर किसी को भी बेघर नहीं किया गया। घर में फिलहाल समर्थ, ईशा और अभिषेक के लव ट्रायंगल के अलावा अभिषेक और खानजादी का डांवाडोल रिश्ता, अंकिता और विक्की की लड़ाई शो का हाइलाइटिंग पॉइंट बना हुआ है।

इस बीच शो किस हफ्ते की रैंकिंग भी आ गई है। पति-पत्नी के झगड़े और कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से लड़ाई के बीच इस रैंकिंग में किसने बाजी मारी, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस किंग बनाया गया है।

सभी कंटेस्टेंट्स के बीच एक नाम शुरुआत से सुर्खियों में बना हुआ है। यह नाम है स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का। 'लॉक अप' सीजन 1 के विनर ने बिग बॉस 17 में भी अपना जलवा कायम रखा है। उन्हें इस हफ्ते का 'बिग बॉस किंग' बनाया गया है।

 

बिग बॉस 17 के अब तक के अपडेट पर एक नजर डालें, तुम मुनव्वर की जर्नी देख उन्हें सेफेस्ट कंटेस्टेंट कहना गलत नहीं होगा। वह उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिनका एक दो इंसिडेंट को छोड़ घर में किसी से झगड़ा नहीं हुआ।

वहीं, बीते दिनों अंकिता और विक्की के बीच एक बार फिर लड़ाई होते देखने को मिली। इसके अलावा अनुराग डोभाल

और अरुण श्रीकांत माशेट्टी के बीच भी महासंग्राम होते देखने को मिला। अनुराग का अग्रेसिव बिहेवियर देख बिग बॉस ने उन्हें इस पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। यानी वह जब तक शो में रहेंगे, तब तक नॉमिनेशन में रहेंगे।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended