क्या आप भी अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते, इन तरीकों से पाएं गुस्से पर काबू
HARYANATV24: थोड़ा- बहुत गुस्सा आना स्वाभाविक है, लेकिन अगर आप हमेशा ही गुस्से में रहते हैं, तो जान लें कि आप एक साथ कई सारी समस्याओं को दावत दे रहे हैं, तो बहुत ही जरूरी है इसे कंट्रोल करने के उपायों के बारे में जानना। आज के लेख में हम यही जानने वाले हैं।
गुस्से पर काबू पाने के उपाय
1. जब भी आपको गुस्सा आए, आंखें बंद कर आराम से लंबी- गहरी सांस लें और छोड़ें। कम से कम 8 से 10 बार ऐसा करें।इससे गुस्सा काफी हद तक शांत हो जाता है।
2. अगर आपको लगता है कि आपको हमेशा ही गुस्सा आता है, तो सबसे पहले अपना स्ट्रेस लेवल कम करने के बारे में सोचें। जिसके लिए योग, मेडिटेशन, म्यूज़िक, डांस, साइकिलिंग जैसी एक्टिविटीज का सहारा लें। इन चीज़ों को करने से हैप्पी हार्मोन्स रिलीज़ होते हैं, जिससे गुस्सा काबू में रहता है।
3. गुस्सा को काबू करने का एक और जो आसान तरीका है वो है टहलना यानी वॉक करना। ऑफिस में काम के स्ट्रेस के चलते अगर आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है, तो थोड़े देर का ब्रेक लेकर टहल लें।
4. गुस्सा आने पर उन चीज़ों के बारे में सोचें जिससे आपको खुशी मिलती हो। इसके लिए आप कोई फनी वीडियोज़ भी देख सकते हैं या किसी अपने से बात भी कर सकते हैं। यकीन मानिए गुस्सा हो जाता है रफूचक्कर।
5. स्ट्रेस बॉल की मदद ले सकते हैं। एक फ्लेक्सिबल बॉल है, जिसे आसानी से हाथों से दबाया जा सकता है, तो अगर आपको भी बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, तो इस बॉल को दबाएं। बहुत हेल्पफुल होती है ये बॉल।
बहुत ज्यादा गुस्सा करने से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव
- ज्यादा गुस्सा करने से डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर हो जाता है। पेट दर्द के साथ एसिडिटी, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
- ज्यादा गुस्सा एड्रेनालीन और कार्टिसोल जिन्हें स्ट्रेस हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है, सांस और हार्ट बीट को बढ़ा देते हैं। जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ा जाता है और ये हार्ट के लिए खतरनाक हो सकता है।
- स्ट्रेस हार्मोन हाई होने पर नींद से जुड़ी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। नींद पूरी न होने से ओवरऑल हेल्थ प्रभावित होता है।