Main Logo

Chanakya Niti: ऐसे माता-पिता बच्चों कीबिगाड़देते हैंआदत, जाने ये ये बातें

 | 
Chankya Niti

HARYANATV24: आचार्य चाणक्य का कहना है कि कई बार मां-बाप का ही बच्चों को बिगाड़ने में सबसे बड़ा हाथ होता है। आइए जानते हैं कि परिजनों की वह कौन-सी आदतें हैं, जिन्हें आज ही छोड़ देना चाहिए, वरना आपके बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

सम्मान न करना

यदि कोई माता-पिता केवल बच्चों से ही नहीं बल्कि एक-दूसरे से भी सम्मान पूर्वक पेश नहीं आते हैं, तो यही व्यवहार बच्चे भी सीखते हैं। इस बुरी आदत के कारण आगे चलकर बच्चे किसी का सम्मान नहीं कर पाते, जिसका उन्हें भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्वंय भी ये आदत छोड़ दें और बच्चों को दूसरा का सम्मान करना सिखाएं। 

न करें ऐसी भाषा का प्रयोग

मां-बाप को अपने बच्चों के सामने कभी भी कड़वी भाषा या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि जैसा व्यवहार मां-बाप को होता है, बच्चे भी वैसा ही व्यवहार सीखते हैं। इसलिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बच्चों के सामने हमेशा अपनी वाणी मधुर रखें। जिससे आपके बच्चे भी मधुरभाषी बनें।

झूठ बोलने की आदत

अगर माता-पिता बात-बात पर झूठ बोलने के आदी हैं, तो यह आदत आपके बच्चों में भी जा सकती है। जो उन्हें भविष्य में नुकसान पहुंचाएगी। ऐसे में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि कोई मां-बाप झूठ बोलते हैं, तो उन्हें आज ही इस आदत को त्याग देना चाहिए, वरना बच्चे भी इस बुरी आदत का शिकार हो सकते हैं।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended