Main Logo

कार और बाइक के Pollution Certificate को ऑनलाइन करें डाउनलोड, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 | 
Pollution Certificate को ऑनलाइन करें डाउनलोड, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

HARYANATV24: हम यहां पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं। यह सर्टिफिकेट पुष्टि करता है कि आपके पास जो वाहन है वह सरकार द्वारा तय किए गए एमिशन लेवल के अनुसार है। बता दें ये वैलिड डॉक्यूमेंट सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, 1989 के तहत अनिवार्य किया गया था। इसमें अधिक पॉल्यूशन करने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाती है। नीचे पीयूसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है।

PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले (https://puc.parivahan.gov.in/puc/) पर जाना होगा।

स्टेप 2- यहां पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर,चैसिस नंबर (आखिरी पांच करेक्टर) और वेरिफिकेशन कोड फिल करें।

स्टेप 4- इसके बाद पीयूसी डिटेल पर क्लिक करना है।

स्टेप 5- यहां प्रिंट और डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा।

यह है ऑफलाइन तरीका

स्टेप 1- अपने टूव्हीलर या फोरव्हीलर को लेकर अपने पास के इमिशन टेस्टिंग सेंटर जाएं।

स्टेप 2- यहां टेस्टिंग सेंटर ऑपरेटर आपके वाहन को चेक करेगा।

स्टेप 3- अगर सब सही रहता है तो PUC सर्टिफिकेट यहां मिल जाएगा।

स्टेप 4- यहां इसके लिए एप्लिकेबल फीस ली जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended