Elvish Yadav ने Bigg Boss से आते ही रिलीज किया ये जबरदस्त गाना, लाखों लोगों का हिला 'सिस्टम'
HARYANATV24: मशहूर YouTuber एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 को जीतने के बाद हर तरफ उनके 'सिस्टम' की चर्चा थी। वह खुद भी ये कहते नहीं थकते कि सिस्टम के नीचे ही रहना पड़ेगा। वहीं, उन्होंने शो जीतने के बाद एक गाना रिलीज किया। जिसने लाखों लोगों का 'सिस्टम हैंग' कर दिया है।
अब एल्विश यादव ने अपना 'मीटर खैंच के' गाना रिलीज किया और अब यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
एल्विश यादव के इस गाने में हरियाणवी मॉडल फिजा चौधरी भी हैं। एल्विश यादव के इस गाने को सोनोटेक म्यूजिक लेबल ने रिलीज किया। गाने को अभी तक 1.6 मिलियन (16 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
एल्विश यादव ने बिग बॉस जीत बनाया इतिहास
यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी-2 को जीतकर इतिहास रच दिया। दरअसल, एल्विश यादव ने शो में एक वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। लेकिन एल्विश यादव ने अपने 'सिस्टम' और 'एल्विश आर्मी' के दम पर इतिहास रच दिया और शो का खिताब अपने नाम कर लिया।