मशहूर Rapper विवादों में, पंजाब में Live Concert से पहले मचा बवाल

HARYANATV24: कैनेडियन रैपर सिंगर शुभ उर्फ शुभनीत सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट से भारत में भारी आक्रोश फैल गया है। दरअसल, शुभ सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान का समर्थन करता है, पिछले दिनों उसने भारत का विकृत मानचित्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद हर तरफ बवाल मच गया है।
Khalistani Canadian rapper and singer Shubhneet Singh, better known by his stage name Shubh, had earlier shared a distorted map of India, which did not include J&K, North-East, Punjab.
— Shimorekato (@iam_shimorekato) August 29, 2023
Do you know why he is now celebrating the success of Chandrayaan-3? Because he is coming to… pic.twitter.com/AMgGgbH3Bc
एक ट्वीटर यूजर "Shimorekato @iam_shimorekato ने ट्वीट कर लिखा, खालिस्तानी कनाडाई रैपर और गायक शुभनीत सिंह, जिसे शुभ के नाम से जाना जाता है, ने भारत का एक विकृत मानचित्र पहले सांझा किया था, अब उसे भारत में प्रवेश करने और भारतीयों से लाखों पैसे कमाने की अनुमति दी जा रही है, उन्हीं लोगों से जिनके देश को उसने बदनाम किया है।
वह इस पैसे का इस्तेमाल भारत के खिलाफ अपने खालिस्तानी प्रोपेगेंडा में करेगा, आखिर में उसने लिखा कि इन खालिस्तानी गायकों से मूर्ख मत बनो, वे सिर्फ दोनों तरफ से अपने दर्शक चाहते हैं।