Happy life tips: जिंदगी को खुशनुमा बनाती हैं ये छोटी-छोटी बातें

HARYANATV24: जीवन की सभी छोटी-बड़ी प्रवृत्ति सावधानीपूर्वक करें। ‘आत्मनः: प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत्’ इस प्राचीन सूत्र के अनुसार ऐसा कोई भी आचरण न करें जो दूसरों के लिए प्रतिकूल हो। व्यर्थ में बिजली, पानी, हवा खर्च न हो इसका ध्यान रखें। घर के सामने कूड़ा-कचरा न फैंकें।
नहाने-धोने में अति सीमित जल का इस्तेमाल करें। ऐसी वस्तु का ही प्रयोग करें, जिससे प्लास्टिक का कचरा न बढ़े। पर्यावरण को दूषित न करें। ऊपर की मंजिल पर खड़े होकर नीचे न थूकें। वाहन में बैठकर और बाहर चलते हुए रास्ते में न थूकें।
किसी की वस्तु छूट जाने पर या पड़ी हुई मिल जाने पर उसे न उठाएं। यदि अमुक व्यक्ति की यह वस्तु छूटी है, ऐसी जानकारी हो तो उस तक पहुंचाने का प्रयास करें। वाहन से चलते हुए सड़क के नियमों का उल्लंघन न करें। अपने गुरुजनों और परिवारजनों को क्रोध में उत्तर न दें। पति-पत्नी एक-दूसरे के अलावा अन्य किसी से संबंध की इच्छा न करें, न उनके साथ घूमें और न मनोरंजन करें।
विद्यार्थी जीवन में निजी मोबाइल न रखें। पढ़ने वाले विद्यार्थी का पढ़ाई तक के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना लक्ष्य प्राप्ति में बहुत श्रेयस्कर है।मोबाइल रखने वाले विद्यार्थी का मन कई संबंधों को बनाने में लग जाता है, जो अनावश्यक समय व्यर्थ करते हैं। मन की चंचलता बढ़ती है।
साबुन, तेल, क्रीम, ब्रश, टूथपेस्ट, नेल पॉलिश, लिपस्टिक, पाऊडर, कपड़े, जूते तथा रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली अन्य चीजों को इस्तेमाल में लाने से पहले एक मिनट उस वस्तु को लेकर देखें कि कहीं इसमें किसी प्राणी की चीख तो नहीं छिपी।
टी.वी. देखते समय पारिवारिक मर्यादा का याल रखें। यदि तुम अपने मन को वश में कर लो तो इस संसार की बड़ी से बड़ी बाधा तुम्हें तुम्हारे पथ (लक्ष्य) से नहीं हिला सकती।
किसी के सामने इतना मत झुको कि उठते वक्त सहारा लेना पड़ जाए। पहले पता लगाएं कि आपको कौन सा काम पसंद है और फिर उसे करें। यदि आप अपनी सच्ची अभिरुचि नहीं जानते हैं तो मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करें और आपको यह मिल जाएगा।
यदि आप दूसरे लोगों से ईर्ष्या करते हैं तो आप अपनी ही तरक्की में बाधक हैं। जब आप अपनी कमियों को पहचान पाएंगे, तभी आप अपनी शक्तियों को बढ़ा पाएंगे। सफलता का मतलब सफल जीवन है। यदि आप शांत, खुश और सुखी हैं और अपना पसंदीदा काम कर रहे हैं तो आप सफल हैं।
मेहनती व्यक्ति का साथ तो किस्मत को देना ही पड़ता है, चाहे लोग उसे कितना भी बदकिस्मत समझें। अपने खास क्षेत्र में विशेषज्ञ बनें और इसके बारे में किसी अन्य व्यक्ति से ज्यादा जानने की हमेशा कोशिश करते रहें।