Healthy Breakfast: 'रागी इडली' है प्रोटीन और फाइबर रिच ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन

HARYANATV24: जहां प्रोटीन रिच डाइट मसल्स बनाने से लेकर वजन कंट्रोल रखने में फायदेमंद होता है, तो वहीं फाइबर ब्लड ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल में रखने और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में असरदार है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन इन सभी परेशानियों से राहत दिलाता है और आपको रखता है फिट एंड फाइन, तो अगर आप नाश्ते के लिए ऐसा कोई ऑप्शन ढूंढ़ रहे हैं जिसमें इन दोनों की मात्रा शामिल हो, साथ ही जिसे खाना भी आसान हो, तो रागी इडली का ऑप्शन है सबसे बेस्ट। जान लें इसे बनाने का तरीका।
रागी इडली की रेसिपी
सामग्री- 1 कप रागी आटा, 1 कप सूजी, 1 कप खट्टी दही, 1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा, स्वादानुसार नमक, 1 कप या आवश्यकतानुसार पानी, 2 टीस्पून तेल, उबले हुए कॉर्न, सर्व करने के लिए सलाद और चटनी
इडली बनाने का तरीका
- कड़ाही में मीडियम आंच पर सूजी को 2 से 3 मिनट तक ड्राई रोस्ट करके किसी बड़े बर्तन में निकालें और ठंडी होने पर इसमें रागी का आटा मिलाएं। दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिक्स होने पर दही-नमक डालकर चम्मच से चलाएं और मिश्रण को एक तरफ रख दें।
- अब इडली के सांचे को तेल से चिकना करें और उस पर कॉर्न को फूल की तरह सजाएं।
- सूजी- रागी मिश्रण को तैयार हुए जब आधा घंटा हो जाए, तो उसमें आवश्यकतानुसार पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार करें और बेकिंग सोडा मिलाएं।
- अब इडली के सांचे में बैटर डालें और सांचा प्रेशर-कुकर में रखकर मीडियम आंच पर पकाएं।
- 7-8 मिनट बाद कुकर खोलकर सांचा बाहर निकालें और ठंडा होने पर उससे एक-एक करके इडली अलग करें।
- इसी तरह बाकी इडली भी तैयार कर लें।
- तैयार इडली को मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।