Honor Pad X9 भारत में हुआ लॉन्च, ₹15000 से भी कम है कीमत, Amazon पर होगी सेल |
टेक कंपनी ऑनर ने भारत में ऑनर पैड X9 को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट कंपनी के ऑनर पैड X8 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले और 6 सराउंड स्पीकर दिया गया है।

टेक कंपनी ऑनर ने भारत में ऑनर पैड X9 को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट कंपनी के ऑनर पैड X8 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले और 6 सराउंड स्पीकर दिया गया है।
इसके अलावा टैब में 7250mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। हॉनर पैड X9 भारत में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 14,499 रुपए रखी गई है।
कंपनी ने टैबलेट को स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। डिवाइस की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू हो चुकी है। इसकी सेल 2 अगस्त से शूरू होगी।
पैड की प्री-बुकिंग करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट और पैड के लिए फ्लिप कवर मुफ्त दिया जाएगा।
ऑनर पैड X9 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : ऑनर पैड X9 में 2000x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स है।