Main Logo

Honor Pad X9 भारत में हुआ लॉन्च, ₹15000 से भी कम है कीमत, Amazon पर होगी सेल |

टेक कंपनी ऑनर ने भारत में ऑनर पैड X9 को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट कंपनी के ऑनर पैड X8 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले और 6 सराउंड स्पीकर दिया गया है।

 | 
Tech.Honor pad ऑनर पैड X9 में 5MP

टेक कंपनी ऑनर ने भारत में ऑनर पैड X9 को लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट कंपनी के ऑनर पैड X8 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले और 6 सराउंड स्पीकर दिया गया है।

इसके अलावा टैब में 7250mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। हॉनर पैड X9 भारत में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 14,499 रुपए रखी गई है।

कंपनी ने टैबलेट को स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। डिवाइस की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू हो चुकी है। इसकी सेल 2 अगस्त से शूरू होगी।

पैड की प्री-बुकिंग करने पर 500 रुपए का डिस्काउंट और पैड के लिए फ्लिप कवर मुफ्त दिया जाएगा।

ऑनर पैड X9 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : ऑनर पैड X9 में 2000x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स है।

सॉफ्टवेयर : टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड मैजिक UI 7.1 प्रोसेसर पर रन करता है, जो यूजर को मल्टी-विंडो, मल्टी-स्क्रीन कोलाबरेशन और थ्री-फिंगर स्वाइप फीचर्स का इस्तेमान करने में मदद करता है।

टैबलेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ऑनर पैड X9 में 5MP के रियर कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस है।

बैटरी और चार्जर : टैबलेट में पॉवर बैकअप के लिए 7250mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 22.5W का फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।  कंपनी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 13 घंटे तक के बैकअप का दावा करती है।

डायमेंशन : टैबलेट का डायमेंशन 267.3 mm x 167.4 mm x 6.9 mm है और वैट 499 ग्राम है।

कनेक्टिविटी : टैबलेट में हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट के साथ 6 सिनेमैटिक सराउंड स्पीकर हैं। इसके साथ WIFI, ब्लूटूथ v5.1 और एक USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended