Main Logo

पानी में गिर जाए Smartphone-Tablet तो तुरंत अपनाएं ये तरीके, घर पर ही सही होने की बढ़ेगी संभावना

 | 
पानी में गिर जाए Smartphone या Tablet तो तुरंत अपनाएं ये तरीके, घर पर ही सही होने की बढ़ेगी संभावना

HARYANATV24: कई बार होता है कि हमारी गलती की वजह से Smartphone या Tablet पानी में गिर जाता है और हम परेशान हो जाते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपको ऐसी स्थिति में जरूर फॉलो करने चाहिए।

स्विच ऑफ कर दें

अगर फोन या टैबलेट पानी में गिर जाता है तो सबसे पहले आपको उसे बंद कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए करना जरूरी है क्योंकि डिवाइस के ऑन रहते हुए अगर उसमें पानी चला जाता है तो शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। 

बैक कवर को हटा दें

फोन के साथ अगर एक्सेसरीज लगी हुई हैं तो उन्हें अलग करने में समझदारी है। बैक कवर या कोई अन्य चीज लगी तो उसे हटा दें और साथ ही अगर डिवाइस बैटर को अलग किया जा सकता है तो उसे भी जरूर अलग कर दें।

सॉफ्ट कपड़े से उसे सुखाने का प्रयास करें

ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग फोन को जल्दी सुखाने के चक्कर में किसी भी कपड़े से साफ करने लगते हैं जबकि ऐसा करने से फोन डैमेज भी हो सकता है। इसलिए ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

चावल में दबाकर रखें डिवाइस

भीगे हुए स्मार्टफोन या टैबलेट को चावल में दबाकर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से डिवाइस के इंटरनल पार्ट्स को सूखने में मदद मिलती है और फोन सही भी हो जाता है।

भीगे फोन को कभी भी ड्रायर से न सुखाएं

एक गलती जो भीगे हुए डिवाइस के साथ भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग फोन को ड्रायर से सुखाने का प्रयास करते हैं। जबकि ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है और यहां तक कि उसमें ज्यादा नुकसान भी हो सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended