Main Logo

अगर आप भी नहीं करते हैं ब्रेकफास्ट, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

 | 
Skipping Breakfast

HARYANATV24: ब्रेकफास्ट स्किप करने की वजह से आपकी सेहत पर इतना गहरा प्रभाव पड़ सकता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां! ब्रेकफास्ट न करना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है। आइए जानते हैं, ब्रेकफास्ट स्किप करने की वजह से आपकी सेहत को क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

वजन बढ़ना

ब्रेकफास्ट आपके दिन का पहला मील यानी भोजन होता है। इस समय आपकी बॉडी रात भर की फास्टिंग के बाद खाना खाती है, जो शरीर को एनर्जी देता है। लेकिन जब आप ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं, तब ज्यादा संभावना रहती है कि आपको एनर्जी के लिए दिन में अधिक फैट और शुगर वाली चीजें खाने की क्रेविंग बढ़ेगी, जो वजन बढ़ने का कारण बन सकता है। 

एनर्जी की कमी

रातभर की फास्टिंग की वजह से आपकी बॉडी का एनर्जी लेवल कम होने लगता है, जिसे सुबह ब्रेकफास्ट की मदद से पूरा किया जाता है। ब्रेकफास्ट न करने की वजह से, आपके शरीर को ऊर्जा नहीं मिल पाती और आपकी बॉडी कमजोर महसूस कर सकती है। एनर्जी की कमी की वजह से आपको पूरे दिन थकावट का एहसास हो सकता है। 

चिड़चिड़ापन

ब्रेकफास्ट करने से आपकी बॉडी को ग्लूकोज मिलता है, जो शरीर के ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करता है। लेकिन ब्रेकफास्ट न करने की वजह से आपके शरीर में आपका ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है, जिस वजह से स्ट्रेस हार्मोन्स बढ़ सकते हैं। स्ट्रेस हार्मोन्स की मात्रा अधिक होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है और आप चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं। 

पोषक तत्वों की कमी

सुबह का नाश्ते से आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। ब्रेकफास्ट न करने की वजह से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से पोशक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियां, जिन्हें डिफिशिएंसी डिजीज कहा जाता है, का जोखिम बढ़ जाता है। साथ ही, इम्यून सिस्टम कमजोर होनी संभावना भी बढ़ जाती है।

दिल की बीमारियों का खतरा

ब्रेकफास्ट हमारे दिल को हेल्दी रखने के लिए काफी जरूरी होता है। सुबह नाश्ता न करने की वजह से मोटापा, ब्लड प्रेशर बढ़ने और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। ये सभी दिल की बीमारियों के रिस्क फैक्टर्स में शामिल हैं। इसलिए ब्रेकफास्ट न करने की वजह से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended