सताते हैं बुरे सपनें, तो घर ले आएं ये Dreamcatcher

HARYANATV24: सोते हुए ऐसे बुरे सपने आते हैं कि मन में डर बैठ जाता है। वहीं कई बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता है या घर में negative energy का एहसास होता है। ऐसे में आप फेंगशुई के उपाय का सहारा ले सकते हैं। फेंगुशई का ड्रीम कैचर घर में positive energy लाता है, वहीं ड्रीम कैचर को लेकर कुछ विशेष नियम भी होते हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में...
क्या है ड्रीम कैचर
ड्रीम कैचर एक हैंगिंग मटेरियल है जिसे आप अपने घर के दीवारों या खिड़कियों पर सजा सकते हैं। ये लकड़ी से बना हुआ जालनुमा होता है, जिसे मोतियां, बीड्स और पंख से सजाया जाता है। ये देखने में भी बहुत आकर्षक होते हैं, इसलिए कई लोग इस घर की खिड़की पर शॉपीस की तरह भी लगाते हैं।
फायदे
फेंगशुई की मानें तो ड्रीम कैचर घर में लगाने से पॉजिटिव वाइब्स आती है और परिवार के लोगों में प्यार भी बढ़ता है। अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो ये उसके प्रभाव को कम कर देगा। लोग इन्हें बच्चों के कमरे में भी लगाते हैं ताकि उन्हें बुरे सपनों से बचाया जा सके और उन्हें अच्छी नींद आए।
इस जगह पर ना लगाएं ड्रीम कैचर
फेंगशुई के अनुसार इन्हें रसोई, बाथरूम में न लगाएं। कहते हैं कि ऐसा करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सफलता भी बाधित होती है।