आपके पैरों में भी हैं अगर ऐसे निशान, तो आप हैं किस्मत के धनवान

HARYANATV24: ऐसा माना जाता है कि पैरों (Lucky Feet) की बनावट या उनपर बने हुए निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में खास जानकारी देते हैं। ऐसे में आज हम इस खास विषय पर कुछ जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं, जिनसे आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं।
तलवे पर निशान
अगर किसी के पैर के तलवे में धनुष, सूर्य, चंद्र ध्वजा, कलश, कमल, पंखा, शंख, गदा, मीन या फिर बाण बना हो, तो ऐसे लोग साक्षात मां लक्ष्मी के प्रतीक माने जाते हैं। इनके ऊपर धन की देवी की कृपा सदैव रहती है।
एक समान मुलायम अंगुलियां
अगर आपके पैरों की अंगुलियां दाहिनी ओर झुकी, मुलायम, या फिर एक समान हैं, तो ऐसे लोगों को किस्मत का धनवान माना जाता है। साथ ही ये बेहद ऐश्वर्यशाली होते हैं।
जमीन को छूने वाले तलवे
अगर किसी स्त्री के पैर के तलवे चलते समय जमीन को छुते हैं, तो वे बेहद भाग्यशाली होती हैं, जिनसे इनकी शादी होती है उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती है।
गुलाबी या लाल तलवे
यदि किसी व्यक्ति के पैर के तलवे बेहद गुलाबी या लाल होते हैं, तो ऐसे लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी कभी नहीं होती है। साथ ही इन्हें करियर में प्रमोशन बहुत जल्दी-जल्दी मिलता है।