Main Logo

चाहिए अच्छी सेहत और घर में सुख-सुविधा तो, किचन में इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान

 | 
रसोई के वास्तु नियम

HARYANATV24: वास्तु शास्त्र में रसोई घर से संबंधित भी कुछ नियम बताए गए हैं जिनका ध्यान रखा जाना जरूरी है। आइए जानते हैं किचन संबंधी वास्तु नियम।

किस दिशा में हो रसोई

घर की रसोई दक्षिण पूर्व यानी अग्नि कोण में होना उत्तम माना जाता है। किचन ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां से मुख्य दरवाजे के बाहर से किचन का चूल्हा न दिखाई दे। खाना बनाते वक्त आपका मुख पूर्व दिशा की ओर रहना चाहिए। यह दिशा ग्रहों के राजा सूर्य की दिशा मानी जाती है।

किस दिशा में होना चाहिए स्लैब

रसोई घर में स्लैब या बर्तन रखने की अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए। रसोई में उपयोग होने वाले मसालों और खाद्य पदार्थ को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए। वहीं ध्यान रखें कि किचन में बनी रोशनदान या खिड़कियां बड़ी होनी चाहिए।

रसोई में इस तरह रखें सामान

बिजली के उपकरण जैसे माइक्रोवेव, मिक्सी आदि, बिजली उपकरणों को आप दक्षिण पूर्व कोने में रख सकते हैं। इसके अलावा बर्तन स्टैंड या कोई अन्य भारी वस्तु दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें। रसोई की पूर्व और उत्तर दिशा में कोई हल्का सामान रखना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान

कभी भी रसोईघर के ठीक सामने शौचालय नहीं होना चाहिए। वहीं, शौचालय के ऊपर या नीचे भी किचन का होना ठीक नहीं माना जाता। ऐसा होने पर घर परिवार के लोगो के स्वास्थ्य और उनकी वित्तिय स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। गैस से लेकर रसोईघर की नियमित सफाई करनी चाहिए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended