Main Logo

चाहिए लंबे बाल तो लगाइए करी पत्ते का तेल, तो जानिए इसे घर पर बनाने का तरीका

 | 
चाहिए लंबे बाल तो लगाइए करी पत्ते का तेल, तो जानिए इसे घर पर बनाने का तरीका

HARYANATV24: आमतौर पर खानपान में इस्तेमाल होने वाले करी पत्तों का असर बालों को लंबा और घना बनाने में भी मदद करता है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर करी पत्ते का तेल बालों को मजबूती देता है, बाल बढ़ाने में मददगार है और इससे बाल लंबे और खूबसूरत भी होने लगते हैं. यहां जानिए किस तरह घर में आसानी से बनकर तैयार हो जाता है करी पत्ते का तेल.

करी पत्ते का तेल बनाने के लिए आपको एक कप ताजा करी पत्ते और एक कप ही कोई तेल जैसे नारियल का तेल, बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल ले लेना है. ये तेल बालों के लिए अच्छे होते हैं.

सबसे पहले करी पत्तों को लेकर धो लें. करी पत्तों पर किसी तरह की धूल-मिट्टी जमी हुई ना हो इसका ध्यान रखें. अब अपने हेयर टाइप के अनुसार हेयर ऑयल चुन लें.

अगर आपने नारियल का तेल चुना है तो इसे कम आंच पर पकने के लिए चढ़ा दें. तेल जब गर्म होने लगे तो इसमें करी पत्ते डालें. कुछ देर करी पत्तों को पकाएं जबतक कि ये काले ना नजर आने लगें.

इसके बाद तेल को ठंडा करें और छान लें. इस तेल को अलग साफ शीशी में भरें. बस तैयार है आपका करी पत्ते का तेल. इसे बालों में हल्का गर्म करके लगाएं. सिर की अच्छी तरह मसाज करने के बाद इसे कम से कम एक घंटा या रातभर सिर पर लगाकर रखें और फिर सिर धो लें.

बालों पर हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल को लगाया जा सकता है. यह तेल बालों की ग्रोथ को बेहतर करता है और इसके नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे होने लगते हैं.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended