Main Logo

गलत लाइफस्टाइल में ऐसे करें सुधार, नहीं तो बीमारियों से रहेंगे घिरे

 | 
Lifestyle Diseases

HARYANATV24: बहुत-सी बीमारियां ऐसी हैं, जो हमारी गलत लाइफस्टाइल की वजह से ही होते हैं। ऐसे रोगों को पूरी तरह से रोका जा सकता है। आपकी खराब लाइफस्टाइल आपको कम उम्र में ही रोगी बना देती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाई शुगर, हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, तनाव, मोटापा, एलर्जी, टीबी, दमा, अनीमिया, गुड कोलेस्ट्रॉल कम होना, ये सभी बीमारियों के लक्षण हैं। आज हम स्वस्थ दिनचर्या के कुछ ऐसे नियम बताएंगे जो हेल्दी रहने के लिए ज़रूरी हैं:

संतुलित डाइट लें

हमारे खानपान का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है। उदाहरण के लिए अगर हम तली भुनी चीज़ें, कोल्ड ड्रिंक या फिर जंक फ़ूड इत्यादि का सेवन करते हैं, तो ऐसे में हमारे शरीर में वसा बढ़ने लगती है। ये चीज़ें हमें न सिर्फ मोटा करती हैं बल्कि हमें कई बीमारियों की तरफ भी ले जाती हैं।

पर्याप्त नींद लें

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सुबह जल्दी उठना चाहिए और रात को जल्दी सोना चाहिए। प्रतिदिन अनुशासन से भरपूर दिनचर्या का पालन करने से न सिर्फ हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि हम खुशी का भी अनुभव करते हैं।

समय पर सोने और उठने से न सिर्फ शारीरिक लाभ मिलते हैं बल्कि इससे कई मानसिक लाभ भी मिलते हैं। इससे हम सकारात्मक महसूस करते हैं।

सुबह का नाश्ता है ज़रूरी

स्वस्थ रहने के लिए समय के अनुसार काम करना चाहिए जैसे समय पर नाश्ता करना। सुबह सही समय पर नाश्ता करने की आदत डालनी चाहिए।

एक रिसर्च में इस बात की पुष्टि की गई है कि जो लोग नाश्ते में पोषण से भरपूर चीज़ें लेते हैं वे पूरा दिन तरोताज़ा महसूस करते हैं। इसी के साथ उनका वज़न भी संतुलित रहता है।

नाश्ते में अंडे, दूध, मक्खन, फल जरूर खाएं।

पर्याप्त पानी पिएं

स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए। ज़्यादातर लोग सुबह उठकर सबसे पहले चाय पीते हैं। स्वास्थ्य के नज़रिए से अगर देखा जाए तो ये आदत सही नहीं है।

सीडीसी/CDC की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में एक व्यस्क व्यक्ति को लगभग 5-6 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए। पर्याप्त पानी पीने से हमारा शरीर डिहाइड्रेट नहीं होता और इसी के साथ-साथ शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का भी एक माध्यम मिल जाता है।

रोजाना वर्कआउट करें

स्वस्थ रहने के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। हमें रोजाना 30 से 40 मिनट तक एक्सरसाइज जरूर  करनी चाहिए। हर दिन वर्कआउट करने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है। इसी के साथ-साथ अगर शरीर में एक्स्ट्रा फैट या वसा मौजूद है तो वह भी खत्म हो जाती है।

सही रूटीन और संतुलित आहार से हम स्वस्थ और निरोगी जीवन जी सकते हैं। इसलिए अपनी दिनचर्या का ख्याल रखें और स्वस्थ रहें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended