Video में देखें- पागल हुआ सांड कुछ यूं दौड़ा लड़कियों के पीछे कि उन्हें जान बचाकर उल्टे पैर भागना पड़ा

HARYANATV24: सोशल मीडिया पर एक पागल सांड का वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है, जो स्कूटी सवार लड़कियों को बुरी तरह से लताड़ रहा है। जिसके बाद स्कूटी छोड़ लड़कियां उल्टे पैर भगाने को मजबूर हो गई। वीडियो देख यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है।
They booked it after jumping off the scooter 💀 pic.twitter.com/0SiX27Z5hY
— MadVids (@MadVidss) September 19, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले एक पेट्रोल पंप स्कूटी सवार लड़कियां अचानक से पहुंची और इस बीच उनके पीछे एक गुस्सैल सांड दौड़ता हुआ आया और उनपर बुरी तरह हमला कर देता। वहीं पागल हुआ सांड़ पैट्रोल पंप पर भी आतंक मचाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके महज 12 सेकंड के इस वीडियो को देख लोग हैरान हैं. यूं तो यह वीडियो पुराना है, जिसे एक बार फिर से शेयर किया गया है।