Main Logo

भारतीय जरूरत से ज्यादा नमक खा रहे हैं, ICMR की स्टडी ने सभी को किया हैरान

 | 
भारतीयों के खाने नमक का ‘ओवरडोज़’

HARYANATV24: इसमें कोई शक नहीं कि नमक हमारे खाने के स्वाद को दागुना कर देता है, लेकिन इसकी सही मात्रा न ली जाए, तो यह बीमारियों का कारण बनने लगता है। ज्यादातर लोगों को स्वाद के चक्कर में ज्यादा नमक खाने की आदत हो जाती है। कुछ लोगों को इस हद तक कि वे खाने पर ऊपर से नमक छिड़कते हैं।

नमक को लेकर अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट्स चेतावनी देते रहते हैं। एक बार फिर नमक पर एक नई स्टडी की गई है, जो आपको चौंका सकती है। इस रिसर्च में बताया गया है कि भारतीय लोग खाने में जरूरत से ज्यादा नमक का इस्तेमाल करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं, इस स्टडी के बारे में।

ICMR की एक स्टडी के अनुसार, दिनभर में भारतीय लोग जरूरत से ज्यादा नमक खा रहे हैं। WHO के मुताबिक, नमक की हेल्दी मात्रा दिनभर में 5 ग्राम से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जबकि भारत के लोग खाने में 8 ग्राम नमक का सेवन कर रहे हैं।

एक्सपर्ट के अनुसार, जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, अगर वे खाने में नमक का सेवन 5 ग्राम से ज्यादा नहीं करते हैं, तो उनका हाई बीपी 25 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

खाने में नमक को कैसे कम करें?

डॉ. माथुर ने खाने में नमक कम करने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग आदतन अधिक नमक खाते हैं, इसलिए हमें इसकी मात्रा पर ध्यान देना चाहिए। जैसे खाने में पापड़, चटनी और अचार का प्रयोग कम करें।

पैक्ड फूड्स में कितने नमक का इस्तेमाल किया गया है, यह उस पर लिखा होता है, इससे भी आप नमक की मात्रा का पता कर सकते हैं।

आप खाने में ऊपर से नमक छिड़कने से बचें। आप अपने डाइनिंग टेबल से नमक शेकर को हटा दें, यह न सामने रहेगा और न आपको ज्यादा नमक खाने की इच्छा होगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended