IRCTC दे रहा है नार्थ ईस्ट घूमने का मौका, जानें पैकेज की कीमत

HARYANATV24: पूर्वोत्तर के सात राज्यों को सेवन सिस्टर्स के नाम से भी जाना जाता है। ये सात राज्य है असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा। ये सभी प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से संपन्न हैं। अगर आप इन जगहों की खूबसूरती को करीब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए बेहतरीन मौका। जिसमें आप कर सकते हैं इन शानदार जगहों की सैर वो भी एक साथ।
आइए जानते हैं पैकेज की कीमत के साथ कैसे करा सकते हैं बुकिंग। साथ ही ट्रिप से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स।
कितने दिन का है ये टूर पैकेज?
आईआरसीटीसी का ये टूप पैकेज पूरे 15 दिनों का है। 16 नवंबर में कर सकेंगे आप इन खूबसूरत जगहों की सैर।
मिलेंगी ये सुविधाएं
- आने- जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी।
- रहने के लिए होटल्स की सुविधा भी पैकेज में शामिल है।
- इस टूर पैकेज में सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी शामिल है।
- काजीरंगा नेशनल पार्क में जीप सफारी करने का भी मौका मिलेगा।
- ट्रैवल इंश्योरेंस भी पैकेज में मौजूद है।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 87,755 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 76,640 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 75,050 रुपए का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नार्थ ईस्ट के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।