Kedarnath: देखें मनमोहक तस्वीरें- बारिश-बर्फबारी के बीच उमड़ी भक्तों की भीड़, बढ़ने लगी रौनक

HARYANATV24: दिनभर हल्की बारिश के बीच बाबा केदार के दर्शनों के लिए रविवार को धाम में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर से संगम तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। सभी भक्तों को गर्भगृह से दर्शन कराए गए। वहीं, केदारघाटी से केदारनाथ तक दिनभर में कई बार घना कोहरा छाने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा भी बाधित होती रही।
रविवार को सुबह से ही केदारनाथ में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। धाम में हल्की बारिश होती रही। इस दौरान चोराबाड़ी, वासुकीताल और दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर हिमपात भी हुआ। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात से केदारपुरी में ठिठुरन ठंड बढ़ गई है।

केदारनाथ में बारिश के बीच श्रद्धालु - फोटो : सोशल मीडिया
भक्तों को ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रशासन, पुलिस और नगर पंचायत के सहयोग से जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इधर, प्रशासन ने सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक 7,132 श्रद्धालुओं को केदारनाथ भेजा।

केदारनाथ में बारिश के बीच श्रद्धालु - फोटो : सोशल मीडिया
स्वास्थ्य विभाग ने सोनप्रयाग से धाम तक पैदल मार्ग पर 1,183 श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई। साथ ही 79 यात्रियों को ऑक्सीजन सुविधा मुहैया कराई गई।

केदारनाथ की चोटियों पर बर्फबारी - फोटो : सोशल मीडिया
सीएमओ डाॅ. हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि कपाट खुलने के बाद से 1, 89,482 श्रद्धालुओं की जांच कर इलाज किया जा चुका है। कुल 6,841 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

केदारनाथ में बारिश के बीच श्रद्धालु - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बौछारों के आसार हैं।