Main Logo

मखाना है सेहत का खजाना, इन 3 तरीके से बनाएंस्वादिष्ट और सेहत से भरपूर डिश

 | 
मखाने से बनाएं ये 3 स्वाद और सेहत से भरपूर डिश

HARYANATV24: डायटिशियन और डॉक्टर भी मखाने को खाने पर ज़ोर देते हैं क्योंकि यह न्यूट्रीशन से भरपूर होता है। यह वज़न नियंत्रित रखने में मदद करता है, इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है और साथ ही यह कॉलेस्ट्रॉल भी कम करने में सहायक है।

इसलिए जितना संभव हो मखाने को अपने आहार में शामिल करें। आमतौर पर सभी मखाने को घी में भून कर नमक डाल कर खाते हैं। लेकिन मखाने से और भी कई तरह के पकवान तैयार किए जा सकते हैं।

मखाने की 3 सेहतमंद और स्वाद से भरी रेसीपीज़

मखाना चाट

व्रत में मखाना चाट का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले आलू उबालने हैं। फिर अलग कढ़ाई में मखाने को भुन कर क्रिस्पी कर लें। इसके बाद उबले आलू में भुनी हुई मूंगफली डालें। धनिया, मिर्च, चाट मसाला और नींबू डालें। भुना हुआ मखाना डालें और चटपटे मखाना चाट का आनंद लें।

मखाना रायता

मखाना भूनें। दही में भुना जीरा और काला नमक डालें। हरी मिर्च और हरा धनिया छिड़क कर अच्छे से मिलाएं। इसमें पीसी हुई चीनी डालें। आखिर में भुने हुए क्रिस्पी मखाना डालें और मिलाएं। करी पत्ता, राई और खड़ी लाल मिर्च का तड़का दें।

मखाना करी

मखाना भून कर अलग रख लें। कढ़ाई में तेल गर्म करें। इसमें जीरा, तेजपत्ता और खड़ी लाल मिर्च का तड़का दें। बारीक कटी प्याज़ डाल कर भूनें, फिर लहसुन मिर्ची का पेस्ट डालें। इसके बाद टमाटर का पेस्ट डाल कर सभी सूखे मसाले डालें जैसे धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर और सब्जी मसाला। अच्छे से मसाला भूनें जबतक तेल किनारे पर इकट्ठा न होने लगे। फिर इसमें पनीर और मखाना डाल कर मिलाएं। नमक डाल कर थोड़ा सा पानी मिलाएं। जायकेदार मखाना करी तैयार है। धनिया पत्ता से गार्निश करें।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended