Mango Leaves Vastu Tips: आम पत्ते दे सकते हैं आपको मनचाहा वरदान

HARYANATV24: वास्तु शास्त्र में आम के पेड़ का विशेष महत्व है। इसकी पत्तियों से लेकर लकड़ियों तक का इस्तेमाल मांगलिक कार्यों में किया जाता है। माना जाता है कि मांगलिक कार्यों में इनका प्रयोग करने से नकारात्मक ऊर्जा काम में बाधा नहीं पहुंचाती। वहीं इसी के साथ वास्तु शास्त्र में आम की पत्तियों से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय ?
नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए
ज्योतिष शास्त्र में आम के पेड़ को मंगल का कारक माना गया है इसलिए मांगलिक कार्यों में इसके पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्ते लटकाने से परिवार को बुरी नजर नहीं लगती। साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा भी घर में प्रवेश नहीं करती, जिस कारण घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
शनिवार के दिन आम के पेड़ की पूजा से रुके कार्य पूरे होने लगते हैं। साथ ही हर कार्य में सफलता मिलने लगती है। घर के मंदिर को आम के पत्तों से सजाना चाहिए साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति के पास आम के पत्ते रखें। ऐसा करने से घर में बरकत आती है।
हनुमान जी को इस तरह करें प्रसन्न
हनुमान जी को आम का फल बहुत प्रिय है और इससे जुड़े उपाय कर के बहुत ही जल्द बजरंगबली को प्रसन्न किया जा सकता है। रोजाना आम के एक पत्ते पर चंदन से जय श्री राम लिखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाना चाहिए।