इन पहाड़ों की खूबसूरती देख बार-बार जाने का करेगा मन, 20 हजार फीट है उंचाई

HARYANATV24: शायद ये बात आप भी न जानते हों लेकिन औली को उत्तराखंड का स्विजरलैंड कहा जाता है. ये देश के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है.
औली को भारत के सबसे अच्छे स्कीइंग वाली जगहों में भी गिना जाता है. औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 3 हजार मीटर है. हरे-भरे मैदानों वाला औली सर्दियों में पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है. औली से पहाड़ का शानदार नजारा निहारते हुए आप कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं.
कैसे पहुंचे औली
औली में मौजूद पहाड़ों की ऊंचाई लगभग 20 हजार फीट है. यहां पहुंचने के लिएन आपको सबसे जोशीमठ आना होगा. जोशीमठ से औली पहुंचने के तीन रास्ते हैं. पहला रोपवे- जिसके जरिए आप एडवेंचर का अनुभव लेते हुए औली पहुंचेंगे।
रोपवे से आने-जाने प्रति व्यक्ति किराया 1,000 रुपए है. आप रोड के जरिए भी जा सकते हैं, जिसकी दूरी 16 किलोमीटर है. तीसरा रास्ता 8 किलोमीटर लंबा है, जिसे आप पैदल चलकर जा सकते हैं. हालांकि, यहां पहुंचने का सबसे बढ़िया रास्ता रोपवे है.
रोमांच का अनुभव
औली में पहुंचकर आप खुद को बर्फ के बीचो-बीच पाएंगे. कहा जाता है कि जब हनुमान संजीवनी बूटी लेने हिमालय जा रहे थे तो इसी जगह पर आराम करने के लिए रूके थे. जब आप यहाँ आएं तो उस मंदिर को भी देख सकते हैं.
रोमांच के लिए औली में कई प्रकार की एक्टिविटीज कर सकते हैं. ज्यादातर लोग यहां स्कीइंग करना पसंद करते हैं. इसके अलावा आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. यहां बहुत-से ट्रेकिंग रूट ऐसे हैं जो औली से शुरू होते हैं.
किन चीजों का रखें ध्यान
जब आप जोशीमठ से निकलें तो कैश निकाल लें. औली में पैसे निकालने की या एटीएम की कोई सुविधा नहीं है.
अगर आप सड़क से औली जा रहे हैं तो पेट्रोल भी जोशीमठ में ही भरवा लें. बात करें अगर यहां ठहरने की तो जोशीमठ में 500 रुपए के बीच आसानी से कमरे मिल जाएंगे.