Main Logo

महिलाओं को ये काम करते हुए देखना होता है महापाप, ऐसे पुरुष भोगते हैं नरक का कष्ट

 | 
महिलाओं को ये काम करते हुए देखना होता है महापाप

HARYANATV24: गरुड़ पुराण में बताई बातों का पालन करने से इंसान बुरे कर्मों से दूर रहता है और सुखी जीवन जीता है. ऐस लोगों को मृत्यु के बाद नरक का मुख भी नहीं देखना पड़ता है. इसलिए गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक और सद्गति प्रदान कराने वाला ग्रंथ माना गया है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, महिलाओं द्वारा किए जाने वाले कुछ कामों को पुरुषों को नहीं देखना चाहिए. यानी महिलाएं जब ये काम करें तो पुरुष उन्हें न देखें. क्योंकि ये काम महिला के शील यानी चरित्र से जुड़ा होता है.

यदि कोई पुरुष ऐसा करता है तो उसे महापापी कहा जाता है और ऐसे लोगों को नरक जाने से कोई नहीं बचा सकत है. आइये जानते हैं इन कामों के बारे में.

  • स्तनपान कराते हुए: जब कोई महिला अपने बच्चे को दूध पिलाए या स्तनपान कराए तो ऐसे समय में पुरुष को महिला की ओर नहीं देखना चाहिए. मां का दूध शिशु के लिए आहार है और इसलिए महिला को कभी भी अपने शिशु को दूध पिलाना पड़ सकता है.
  • स्नान करते हुए: जब कोई महिला स्नान करे तो ऐसी स्थिति में भी पुरुष को उन्हें नहीं देखना चाहिए. जो पुरुष ऐसा करते हैं वो पाप के भारीदार बनते हैं. क्योंकि शास्त्रों में इसे घोर पाप माना गया है. वहीं महिला को भी ध्यान में रखना चाहिए कि, वह जब नदी-तालाब में स्नान करें तो वस्त्र पहनकर ही करे.
  • कपड़े पहनते समय: महिला जब वस्त्र पहन रही हो, तो ऐसी स्थिति में पुरुष को महिला की ओर नहीं देखना चाहिए. ऐसा काम करने से भी आप पाप के भागीदार बनते हैं.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended