शहनाज गिल इन हसीनाओं को रिप्लेस कर बनीं मशहूर 'बाथिंग सोप' की ब्रांड एंबेसडर
HARYANATV24: शहनाज गिल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्ट्रेस को एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते जा रहे हैं। शहनाज का वर्कफ्रंट अब सिर्फ फिल्मों और रियलिटी शो तक ही सीमित नहीं रह गया है। वह एक फेमस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। कमाल की बात ये है कि शहनाज ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन एक्ट्रेस को रिप्लेस किया है।
इस फेमस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडम बनीं शहनाज
शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी समय के साथ बढ़ती जा रही है। सलमान खान के साथ पहली फिल्म करने के बाद उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। शहनाज अब मशहूर बाथिंग सोप की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। उनका नया विज्ञापन आ गया है, जिसमें शहनाज तितलियों संग मौज मस्ती करते और अपनी खूबसूरती को एंजॉय करते देखी जा सकती हैं।
'पूरे हुए सपने'
इस बाथिंग सोप के विज्ञापन का हिस्सा बनने पर शहनाज गिल की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। वह लंबे समय इस ब्रांड से जुड़ना चाहती थीं। अपनी उपलब्धि पर शहनाज ने कहा, 'मेरे सपने पूरे हो रहे हैं देखो। मैं निरमा की ब्रांड एंबेसडर बन गई गायज।' विज्ञापन की दुनिया में शहनाज के इस बड़े कदम पर उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है।
इन हसीनाओं को किया रिप्लेस
इससे पहले सोनाली बेंद्रे, प्रीति झंगियानी और हंसिका मोटवानी इस बाथिंग सोप के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं।
शहनाज गिल वर्कफ्रंट
शहनाज गिल को उनके फैंस एक बार बड़े पर्दे पर देखेंगे। भूमि पेडनेकर के साथ उनकी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' रिलीज हो रही है। मूवी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।