Main Logo

मकड़ी का जाला है खतरनाक और जहरीली मकड़ी के काटने से जा सकती है जान, जानिए कैसे बचे

 | 
Poisonous Spider Bite Can Kill, Do Not Ignore The Symptoms

HARYANATV24: साफ-सफाई अगर समय से न हो तो जगह-जगह मकड़ी के जाले लटकने लगते हैं। आज जान जहान में माकड़ी के जालों पर ही बात करते हैं जिससे वह कभी सेहत का खतरा न बने। साथ ही डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अमरजीत सिंह से मकड़ी के काटने से सेहत को होने वाले नुकसान से निपटने के उपाय भी जानेंगे।

जहरीली मकड़ी के काटने पर क्या करें

अचानक कभी सिर, पैर और हाथ पर मकड़ी चढ़ जाती है और काट भी लेती है। इसके काटने का पता तुरंत नहीं लगता। लेकिन जहरीली मकड़ी का काटना कई बार जानलेवा भी हो जाता है। रेक्ल्यूज और विडो स्पाइडर्स यलो सैक स्पाइडर, वुल्फ स्पाइडर, जंपिंग स्पाइडर जहरीली मकड़ियां होती हैं। कई मामलों में मकड़ी के काटने का इलाज घर में ही किया जा सकता है।

मकड़ी काटने के लक्षण

मकड़ी के काटने के 30 मिनट से लेकर 2 घंटे के अंदर लक्षण नजर आने लगते हैं। मकड़ी के काटने पर सूजन, काटने वाले जगह पर दर्द या उसका सुन्न होना, खुजली, त्वचा में जलन, लाल चकत्ते जैसे लक्षण नजर आते हैं।

मकड़ी काट ले तो क्या करें

मकड़ी जहां काटती है उस जगह पर लाल या बैंगनी रिंग बन जाता है। मकड़ी के काटने पर सबसे पहले उस भाग को पानी और साबुन से साफ करें ताकि सारा जहर, गंदगी या बैक्टीरिया हट जाए।

ऐसा न करने पर जहर घाव के जरिए ब्लडस्ट्रीम में चला जाएगा। काटने वाली जगह को धोने के बाद उस जगह पर आइस पैक रखें। पट्टी बांधे ताकि घाव पर बाहरी गंदगी न चिपके। बैंडेज लगाने से पहले मेडिकेटेड क्रीम जरूर लगाएं। साथ ही होम ट्रीटमेंट भी करें जैसे-

मकड़ी का जहर काटने लिए घरेलू नुस्खे

  • एसेंशियल ऑयल लगाएं, दर्द कम होगा।
  • गुलाब का तेल लगाने से दर्द में राहत मिलेगी।
  • कैमोमाइल लोशन से सूजन और जलन दूर होगी।
  • लैवेंडर तेल दर्द कम करने में मददगार।
  • एलोवेरा जेल लगाने जलन कम, जख्म जल्दी सूखेगा।
  • आलू काटकर इंफेक्टेड एरिया पर लगाएं। राहत मिलेगी।
  • काटने की जगह पर नमक रगड़ने से जहर कम।

मकड़ी काटने का इलाज जरूरी

मकड़ी काटने का इलाज दो-तीन बातों पर निर्भर करता है। पहला, किस तरह की मकड़ी ने काटा है। दूसरा, जख्म कितना गहरा है और तीसरा, मकड़ी के काटने और इलाज करवाने के बीच कितनी देर हुई। जहरीली मकड़ी के काटने पर डॉक्टर एंटीबायोटिक्स देता है, ताकि कोई दूसरी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन ना हो जाए।

घर में मकड़ी का जाला हटाने के टिप्स

हम घर की सफाई तो रोज करते हैं, लेकिन रोजाना सफाई के बावजूद घर में मकड़ी के जाले लगे रह जाते हैं। घर की दीवारों और चौखट को चेक करते हैं।

सफेद सिरके से बनाएं स्प्रे

आमतौर पर हर घर में सफेद सिरका होता है। सिरके को एक स्प्रे बोतल में डालें और उस जगह पर स्प्रे करें जहां मकड़ी के जाले लगे हैं।

सिरके की महक बहुत स्ट्रांग होती है। ऐसे में मकड़ी का जाला क्या दोबारा मकड़ी भी उस जगह पर नहीं नजर आएगी।

नींबू या संतरे के छिलके

जाले की वजह मकड़ी ही होती है और मकड़ी गंध से भागती है। ऐसे में नींबू या संतरे जैसे फलों के छिलकों को उस जगह पर रख सकते हैं जहां मकड़ी आती है। छिलकों की महक से मकड़ी दोबारा उस जगह नहीं आएगी और जाला भी नहीं लगेगा।

पुदीने की पत्तियों का पानी या तेल से भगाएं मकड़ी

पुदीने के पत्तों का पानी भी मकड़ी के जालों वाली जगह पर छिड़कने पर जालें खत्म हो जाते हैं। पानी के अलावा पुदीने के तेल को भी स्प्रे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended