राखी पर Video शेयर कर इमोशनल हुई बहन श्वेता ने Sushant Singh Rajput को किया याद
HARYANATV24: सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों से लेकर आमजन बहन-भाइयों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इस बीच दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने अपने भाई को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो रही है।
श्वेता सिंह कीर्ति को आईं भाई सुशांत की याद
पिछले तीन साल से एक्टर की चारों बहनों की राखी अब किसी के हाथों पर नहीं बंध रही है। हर साल रक्षाबंधन पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भाई के साथ बिताए गए पलों की यादों साझा करती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
श्वेता ने शेयर किया वीडियो
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने एक वीडियो शेयर कर एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है।
साल 2020 में हुआ था सुशांत का निधन
रविवार 14 जून 2020 ये इंडस्ट्री को दिन सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित आवास पर पंखे से लटकता हुआ मिला। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था।