Main Logo

हथेली और शरीर के इन हिस्सों पर है तिल, तो जानें क्या होगा आपका भविष्य

 | 
Mole shubh ashubh Prediction

HARYANATV24: सामुद्रिक शास्त्र में हथेली के तिल के भी अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. हथेली पर जो तिल होते हैं उनकी स्थिति उसका शुभ या अशुभ होना दर्शाती है. जिस प्रकार वैदिक ज्योतिष में किसी की कुंडली के माध्यम से उसके भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी ली जा सकती है.

तिल बताएगा व्यक्ति का भविष्य 

तिल का स्थान यह बताता है कि तिल शुभ दशा में हैं या अशुभ दशा में. सामुद्रिक शास्त्र में हथेली के तिल के भी अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. हथेली पर जो तिल होते हैं उनकी स्थिति उसका शुभ या अशुभ होना दर्शाती है.

दाहिनी हथेली पर तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि यदि तिल दाहिनी हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो व्यक्ति धनवान होता है.

बाईं हथेली पर तिल

यदि तिल बाईं हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो व्यक्ति के हाथ में पैसा नहीं रुकता। ऐसा व्यक्ति धन संचय नहीं कर पाता.

चंद्र पर्वत पर तिल

यदि व्यक्ति के हाथ के चंद्र पर्वत पर तिल होता है उसका मन बहुत चंचल होता है. ऐसे लोगों की शादी में भी कई अड़चनें आती हैं।

हथेली और अंगूठे के बीच में तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के हथेली और अंगूठे के बीच में तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति कलात्मक प्रवित्ति का होता है. ऐसे व्यक्तियों का रुझान कला की ओर होता है.

बृहस्पति पर्वत पर तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिन लोगों के बृहस्पति पर्वत पर तिल होत है उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है. सामुद्रिक शास्त्र कर अनुसार बृहस्पति पर्वत पर तिल होना अशुभ होता है.

शनि पर्वत पर तिल

जिन जातकों के शनि पर्वत पर तिल होता है उन्हें नए दोस्त बनाना काफी पसंद होता है. साथ ही वो काफी मेहनती होते हैं. शनि पर्वत पर तिल वाले व्यक्ति को मिले जुले फल प्राप्त होते हैं.

भौंहों के बीच में तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि दोनों भौंहों के बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. यह लोग अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. दाहिनी भौंह पर तिल होना सुखी जीवन का संकेत है जबकि बाईं तरफ का तिल खराब माना जाता है.

माथे पर तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि माथे पर तिल का होना मनुष्य का भाग्यवान होना बताता है. जबकि होठों पर तिल कामुकता का प्रतीक माना जाता है. तिल अगर स्त्री के शरीर पर बाएं भाग और पुरुष के दाएं भाग पर है तो ये शुभ माना जाता है.

बाएं गाल और नाक पर तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि स्त्रियों के बाएं गाल पर तिल हो तो ये शुभ माना जाता है. उस जातक के अच्छी संतान होती है. यदि तिल नाक के आगे वाले हिस्से में होता है तो स्त्री को सुख मिलता है. नाक के दाहिनी तरफ तिल कम कोशिशों के साथ अधिक लाभ देता है. जबकि बाईं तरफ का तिल अशुभ प्रभाव देता है. वहीं ठोड़ी पर तिल होना शुभ माना जाता है.

आंख के आसपास तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं.

गाल की हड्डी पर तिल

जिन लोगों के दाहिने गाल की हड्डी पर तिल होता है, वह लोग भावुक होते हैं. भावुक होने के कारण वो कई बार परिस्थितियों में फंस जाते हैं.

तिल के आकार का भी महत्व

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है. बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी व्यक्ति के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है. शरीर पर तिलों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. ये भी कहा जाता है कि शरीर के जिस हिस्से पर तिल होता है वो उसके पूर्व जन्म में लगी किसी चोट का होता है.

हथेली के अशुभ तिल

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल का होना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे व्यक्ति के विचारों की पवित्रता खत्म हो जाती है और ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन मुश्किल भरा रहता है. मंगल पर्वत पर तिल का होना जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का संकेत देता है.

साथ ही इस स्थान पर तिल होना संपत्ति में नुकसान की भी सूचना देता है. बुध पर्वत पर तिल होना अचानक से होने वाले नुकसान का संकेत देता है. इसलिए ऐसे लोगों को आर्थिक मामलों में संभलकर चलने की जरूरत होती है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended