Main Logo

राजस्थान में हैं ये 4 Haunted जगह जहां जाने से डरता है हर कोई

 | 
राजस्थान में हैं ये 4 Haunted

वैसे तो भारत धर्म और आध्यात्मिक का देश है, जहां पर कई सारे मंदिर है। यहां के लोग भगवान पर पर बहुत विश्वास करते हैं। लेकिन फिर इसी देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर कई बुरी शक्तियों और भूतों का वास होना माना जाता है। आपको बताते हैं राजस्थान की ऐसी ही कुछ डरावनी- भूतिया जगहों के बारे में जहां जाने वालों की रूह कांप जाती है.....

भानगढ़ किला

राजस्थान में मौजूद भानगढ़ किले का नाम तो सब ने सुना ही होगा। ये भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। पहली नजर में ही ये किला काफी डरावना लगता है। कहते हैं रात को यहां से रोने- चिल्लाने की आवाजें आती हैं और यही वजह है कि गांव की आवादी इस जगह से काफी दूर हो गई है। सूर्यअस्त के बाद पर्यटकों को यहां आने की मनाही है।

कुलधरा गांव

जैसलमेर में स्थिति कुलधरा गांव के बारे में कहा जाता है कि इस श्राप मिला है, जिस वजह से ये पिछले 300 सालों से सुनसुना पड़ा है। इस गांव में कोई नहीं रहता है और शाम होते ही पर्यटकों को भी यहां से निकाल दिया जाता है।

नाहरगढ़ किला

ये किले में होने वाली अजबी घटनाओं के बारे में शोधकर्ताओं का कहना है कि अद्दश्य ताकतों की वजह से यहां ये सब होता है। नाहरगढ़ के किले अचानक हवाएं चलने लगती है, दरवाजे में लगे कांच टूटकर बिखर जाते हैं, पलभर में गर्मी और कुछ मिनटों में ठंडक हो जाती है। इस किले में जाने वाले कई लोगों को एहसास हो चुका है।

राणा कुंभा पैलेस
 
जिन्होंने फिल्म पद्मावत देखी हैं उन्हें इस पैलेस के बारे में पता है। कहते हैं राजस्थान के चतौड़गढ़ में स्थिति राणा कुंभा पैलेस में  रानी पद्मावती ने अपनी रानियों के साथ मिलकर जौहर कर लिया था। इसे राज्य की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है। गुप्त कक्ष और यहां की महिलाओं की चीखें, आपको खौंफ में डाल देंगी। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended