Main Logo

ये भारतीय Railway Routes प्राकृतिक सुंदरता से हैं भरपूर, एक बार जरूर देखें

 | 
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं ये 5 खूबसूरत भारतीय Railway Routes

HARYANATV24: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है, जो पूरे देश को एक साथ जोड़ता है। देशभर के लोगों को एक साथ जोड़ने वाले ये रेलमार्ग भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। यहां कई ऐसे रेलवे ट्रैक हैं, जो बेहद खूबसूरत जगहों से होकर गुजरते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ खूबसूरत रेलवे रूट्स के बारे में जानेंगे-

कोंकण रेलवे (मुंबई-गोवा)

कोंकण रेलवे मार्ग पर आप पूरी यात्रा के दौरान अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। मुंबई से गोवा वाले इस रूट पर आपको खूबसूरत और शानदार पर्वत श्रृंखलाएं, कई आश्चर्यजनक मोड़, नदी पुल, झीलें और झरने देखने को मिलेंगे।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग)

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल इस नैरो गेज रेलवे ट्रैक पर यात्रा करने का अपना अलग ही अहसास है। इस खूबसूरत सवारी का आनंद लेने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग दार्जिलिंग घूमने आते हैं। यह टॉय ट्रेन खूबसूरत पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है, जहां माउंट कंचनजंगा के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं।

हिमालयन क्वीन (कालका-शिमला)

कालका से शिमला तक का रेलमार्ग आपको सबसे खूबसूरत यात्रा का अनुभन कराएगा।

यह अविश्वसनीय यात्रा लगभग पांच घंटे तक चलती है और शिमला पहुंचने से पहले 20 रेलवे स्टेशनों, 800 पुलों, 103 सुरंगों और 900 मोड़ों से होकर गुजरती है, जो आपको मन मोह लेगा।

कांगड़ा वैली रेलवे (पठानकोट-जोगिंदरनगर)

कांगड़ा घाटी रेलवे भारत के सबसे अच्छे रेलमार्गों में से एक हो सकता है। इस रूट से यात्रा करने पर आपको धौलाधार पर्वत श्रृंखला के मनमोहक दृश्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आपको भारत के इस सबसे सुंदर रेल मार्ग पर कम से कम एक बार यात्रा जरूर करनी चाहिए।

डेजर्ट क्वीन (जैसलमेर-जोधपुर)

जैसाकि हम हम जानते हैं कि भारत के हर एक शहर और राज्य की अपनी अलग पहचान और खूबसरती है। जैसलमेर से जोधपुर का रेल मार्ग ऐसी ही एक जगह है, जहां आपको बंजर रेगिस्तानी भूमि, रेत के टीलों, रेगिस्तानी वन्य जीवन और जनजातियों से भरपूर खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। यह रेल मार्ग राजस्थान के थार रेगिस्तान के सूखे जंगल और बंजर भूमि से होकर गुजरता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended