Main Logo

रात में नजर आने वाले ये लक्षण किडनी डिजीज का हो सकते हैं संकेत, ना करें इनकी अनदेखी

 | 
Kidney Disease: किडनी डिजीज का संकेत हो सकते हैं रात में नजर आने वाले ये लक्षण

HARYANATV24: किडनी हमारे लिए काफी ज्यादा जरूरी होती है, क्योंकि यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है और इंसुलिन के स्तर को कंट्रोल करती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो अक्सर रात में समय नजर आते हैं और किडनी से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह लक्षण-

अनिद्रा

अगर आप अनिद्रा यानी इनसोम्निया  के शिकार हैं, तो यह क्रोनिक किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित रोगियों में नींद संबंधी विकार काफी आम है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर आपको भी अक्सर नींद से जुड़ी समस्या रहती हैं, तो इसे अनदेखा न करें।

सांस की तकलीफ

रात होते ही अगर आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है, तो यह किडनी की बीमारियों से जुड़े सबसे आम लक्षणों में से एक है। यह समस्या किडनी द्वारा तरल पदार्थ के खराब संचालन की वजह से होती है। खासतौर पर लेटने पर शरीर के निचले अंगों से फेफड़ों तक खून सही से नहीं पहुंच पाता, जिसकी वजह से असुविधा होती है और सांस फूलने लगती है।

पैरों में सूजन

पैरों की सूजन भी किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर शाम या रात होते ही आपके पैरों में सूजन बढ़ जाती है और सुबह कम हो जाती है, तो इसका कारण किडनी की बीमारियां हो सकती हैं। यह मुख्य रूप से क्रोनिक किडनी फेलियर या ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, दवा के कारण किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है।

रेस्टलेस लेग सिंड्रोम

यह एक ऐसी समस्या है, जिसमें पैर हिलाने की तीव्र इच्छा होती है। इस समस्या में व्यक्ति को अक्सर पैरों में असुविधा और सुइयां चुबने जैसा अहसास होता है और यह आमतौर पर शाम या रात में होता है। यह भी किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है।

बार-बार पेशाब आना

अगर आपको रात में बार-बार यूरिन आ रही हैं, तो वह किडनी डिजीज का शुरुआती और बेहद छोटा संकेत हो सकता है। अगर व्यक्ति किसी किडनी की समस्या का शिकार है, तो उसे रात में हर रात पेशाब करने के लिए दो या दो से अधिक बार उठना पड़ता है। अगर आपको भी यह लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended