Vastu Tips: ये चीजें मुख्य द्वार से तुरंत हटा दें, होगा मां लक्ष्मी का आगमन
HARYANATV24: वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने मुख्य द्वार के लिए ये वास्तु टिप्स अपना सकते हैं, जिनकी मदद से व्यक्ति को काफी हद तक धन संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है।
घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। क्योंकि गंदे स्थान पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसे में यदि आप मुख्य द्वार पर साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं तो इससे घर में सुख-संपन्नता बनी रहती है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मुख्य द्वार पर गंदा पानी इकट्ठा न हो।
हिंदू धर्म में झाड़ू को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में झाड़ू को कभी भी मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए। साथ ही वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जूते-चप्पल को भी मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए और न ही मुख्य द्वार पर कूड़ेदान रखें।
मुख्य द्वार पर बिजली के खंभे या तार आदि नहीं होने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे शुभ नहीं माना गया। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके मुख्य द्वार पर कांटेदार पौधे न हों। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार ये पौधे आपके रिश्ते में दरार का कारण बन सकते हैं।