Main Logo

Video Viral: इस शख्स ने बेचे मजेदार स्टाइल में मोमोज, अंग्रेजी सुनकर हैरान हुए लोग

 | 
 अंग्रेजी में मोमोज बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल

HARYANATV24: आए दिन सोशल मीडिया फूड ब्लॉगिंग और खाने की मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो में तो वेंडर्स और दुकानदारों को बड़े ही मजेदार अंदाज में अपना सामान बेचते हुए देखा जाता है।

अंग्रेजी बोलकर बेचे मोमोज

ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क के किनारे के मोमोज का टेबल लगा हुआ है, लेकिन इस स्पॉट की सबसे खास बात है कि इसको बेचने वाला व्यक्ति एक प्रोफेसर है।

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अंग्रेजी का प्रोफेसर अंग्रेजी बोल-बोलकर मोमोज बेच रहा है। इसका ये अंदाज वहां मौजूद लोगों और सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @lifewithdarpan ने हाल ही में पोस्ट किया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सड़क किनारे मोमोज बेचने वाला ये व्यक्ति अंग्रेजी का प्रोफेसर है। हालांकि, वीडियो में जिस तरह से यह अंग्रेजी में मोमोज बेच रहा है, उसको सुनकर यकीन हो जाएगा कि यह शख्स वाकई बहुत पढ़ा-लिखा इंसान है।

वीडियो में दुकान का नाम 'मैड अबाउट मोमोज' है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अंग्रेजी के प्रोफेसर, बादाम की चटनी और शेजवान सॉस के साथ घर का बना मोमोज बेच रहे हैं। 2 घंटे में बेच देते हैं सारे मोमोज।" इसके साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि यह लखनऊ की चटोरी गली का वीडियो है। 

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

इस वायरल वीडियो पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भैया को आइलेट का एग्जाम दिलवाना चाहिए, जिससे वो कनाडा जाकर मोमोज बेच सकें।" दूसरे ने कहा कि ग्रामेटिकली फॉर्म से तैयार मोमोज। एक अन्य यूजर ने लिखा, "मोमोज बेचने में अंग्रेजी की क्या जरूरत।"

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended