Viral Video : डॉग ने कुछ यूं की पानी की बचत, वीडियो ने खोली लोगों की आंखें
HARYANATV24: सोशल मीडिया पर डॉग्स के तमाम वीडियो लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं। कई बार इनके वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकती तो कई बार लोग भावुक हो जाते हैं। दुनिया भर में सैकड़ों लोग डॉग्स को अपने घरों में पालते हैं। वहीं, बहुत से स्ट्रे डॉग्स सड़कों पर मस्ती करते हैं। दोनों की वीडियो लोगों को मजेदार लगती है।
डॉग की समझदारी ने लूटा लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही डॉग का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग किस तरह यह डॉग नल से पानी पीते वक्त अपनी समझदारी का परिचय दे रहा है।
Great conservation skills. pic.twitter.com/vxsjKiFYro
— Fascinating (@fasc1nate) September 10, 2023
डॉग का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'फेसिनेटिंग' नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा। खबर फाइल किए जाने तक इस वीडियो पर 2.3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 122 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ये कितना प्यारा और समझदार डॉग है।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यारा वीडियो।'