YOUTUBE पर वीडियो देखकर करवाई पत्नी की डिलीवरी की, मां और बच्चे के साथ क्या हुआ पढ़िए इस खबर में
HARYANATV24: तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पति ने यूट्यूब वीडियो देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी करने की कोशिश की। इस प्रोसेस के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना 22 अगस्त की है। लेकिन जानकारी 24 अगस्त को सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था, लेकिन पत्नी को काफी ब्लीडिंग हो गई, जिससे उसकी जान चली गई।
महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम लोगनायगी को दो दिन पहले अचानक लेबर पेन शुरू हुआ। उसके पति डी मधेश ने अस्पताल ना जाकर घर पर ही डिलीवरी करने का फैसला लिया। इसके लिए उसने यूट्यूब वीडियो का सहारा लिया।
डिलीवरी के दौरान महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। पति ने उसकी एंबीकल कॉर्ड (गर्भनाल) को काटकर बच्चा बाहर निकाल लिया। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉर्ड ठीक से नहीं कटी, जिसकी वजह से काफी ब्लीडिंग होने लगी।
परिवार नेचुरोपैथी में ज्यादा भरोसा रखता था
इसके बाद तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के दौरान लोगनायगी की देखभाल एक नर्स कर रही थी। उन्होंने बताया कि वो कई बार धर्मपुरी स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आई थी, लेकिन वो और उनका परिवार नेचुरोपैथी में ज्यादा भरोसा रखता था। इस वजह से वो एलोपैथी ट्रीटमेंट नहीं लेती थी।