देखें Video: दिल्ली मेट्रो में 'तूने मुझे बुलाया शेरांवालिये..', युवाओं ने गाया भजन
HARYANATV24: दिल्ली मेट्रो में कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं। जो लोगों का मनोरंजन करते हैं। वहीं, कुछ वीडियो भक्तिभाव के सरावोर में डुबो देने वाले होते हैं। अब नवरात्रि के दौरान दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवा माता वैष्णो देवी को याद करते हुए गाना गा रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ युवा माता रानी के गाने गा रहे हैं। युवाओं को गाना गाता देख मेट्रो में यात्रा कर रहे लोग उनका वीडियो बनाने लगते हैं।
पहली बार मेट्रो में कुछ अच्छा देखने को मिल रहा है।
— Arun Yadav🇮🇳 (@beingarun28) October 16, 2023
जय माता दी।🚩 pic.twitter.com/u8Df9dY9Ea
वीडियो में एक युवक गिटार बजा रहा है, एक युवक गाना गा रहा है और दो युवक गायक का साथ दे रहे हैं। युवक ने प्रेम से बोलो...जय माता दी, सारे बोलो, मै नई सुनया...आवाज नहीं आई। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा दिल्ली मेट्रो में आज कुछ अच्छा देखने को मिला।