Main Logo

WhatsApp call करने वालों मिला प्राइवेसी कॉल रिले फीचर, अब कॉल होगी अब पहले से ज्यादा सिक्योर

 | 
 WhatsApp पर कॉल होगी ज्यादा सिक्योर

HARYANATV24: अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी कॉल रिले फीचर लॉन्च किया है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स अपने आईपी एड्रेस को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं। ये नया अपडेट फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

ऐसे कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल

एंड्रॉइड यूजर्स इसे Google Play Store के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जबकि iOS यूजर्स इसे TestFlight ऐप पर पा सकते हैं। रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दिनों में यह फीचर धीरे-धीरे ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। "protect IP address in call" ऑप्शन को एक्टिव करके यूजर्स अपना लोकेशन ट्रैकिंग जैसे खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स स्क्रीन के अंदर 'Advanced' नामक एक नए सेक्शन को जोड़ा गया है। इसी सेक्शन में 'Protect IP address in calls' फीचर को रखा गया है।

WhatsApp ला रहा है Secret Code फीचर

WhatsApp के फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo में जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप लॉक्ड चैट के लिए एक नया फीचर लाने की योजना बना रहा है। इससे यूजर्स एक Secret Code को कॉन्फिगर कर सकेंगे।

जब यूजर अपनी लॉक चैट के लिए एक कस्टम पासवर्ड सेट करते हैं, तो यह इन चैट की प्राइव्सी को पूरे फ़ोन की सिक्योरिटी से अलग कर देता है। इसका मतलब यह है कि भले ही किसी को आपके डिवाइस पासवर्ड के बारे में पता चल जाए, लेकिन उसके पास चैट फोल्डर का एक्सेस नहीं होगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended