Main Logo

WhatsApp: पहचान बताए बिना अनजान यूजर्स के साथ कर कर सकेंगे बात, जानिए एप का नया फीचर

 | 
 WhatsApp पर अनजान यूजर को नहीं दिखाई देगा आपका कॉन्टेक्ट नंबर

HaryanaTV24: वॉट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश होने जा रही है। नए फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर एक स्पेशल नाम के साथ अनजान यूजर्स से बात कर सकेगा।

इस फीचर के साथ यूजर्स को WhatsApp User Name ऑप्शन के साथ एक नया नाम सेव करने की सुविधा मिलेगी।

स्पेशल कैसे होगा नाम

wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स WhatsApp User Name पर अल्फानुमेरिक कैरेक्टर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा कुछ स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल कर भी यूजर नेम रखा जा सकेगा।

यानी यूजर एक अपनी पसंद के नाम के साथ अपनी पहचान सबसे अलग और स्पेशल रख सकेगा। WhatsApp User Name का नया ऑप्शन यूजर्स को प्रोफाइल सेटिंग पर नजर आएगा।

क्या होगा फायदा

WhatsApp User Name की सुविधा के साथ यूजर अनजान लोगों से वॉट्सऐप पर चैट कर सकेगा। अच्छी बात ये कि किसी अनजान यूजर के केस में वॉट्सऐप यूजर अपना फोन नंबर हाइड रख सकेगा।

कौन-से यूजर्स कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल

दरअसल, वॉट्सऐप पर इस नई सेटिंग को आईओएस बीटा अपडेट वर्जन 23.20.1.71 के साथ देखा गया है। इसका मतलब हुआ कि वॉट्सऐप के बीटा आईओएस यूजर्स इस सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended