Bigg Boss-17 में नजर आ सकती हैं तारक मेहता की 'बांवरी'? प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप
HARYANATV24: BIG BOSS OTT-2 की सफलता के बाद अब एक बार फिर से फैंस बेसब्र हो उठे हैं। अब उनके इस रियलिटी शो के टीवी पर ऑन एयर होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बिग बॉस सीजन 17 में बतौर पार्टिसिपेशन अब तक कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं। हाल ही में ये खबर आई की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार निभा चुकी दिशा वकानी को मेकर्स ने बिग बॉस सीजन 17 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है।
सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाने वालीं 'बांवरी' उर्फ मोनिका भदोरिया के भी इस शो में हिस्सा लेने की चर्चा जोरों पर है, जिस पर अब खुद एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।
बिग बॉस 17 में 'बांवरी' लाएंगी ग्लैमर
तारक मेहता में बांवरी का किरदार निभाने वालीं मोनिका कुछ महीने पहले चर्चा में आई थीं। अब हाल ही में टेली चक्कर से बातचीत करते हुए उन्होंने बिग बॉस सीजन 17 में पार्टिसिपेट करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा
“मैंने इस बार बिग बॉस ओटीटी देखा है और मुझे उसमें काफी लोग पसंद आए। शफक नाज, फलक नाज, मनीषा रानी हर कोई शो में मेरा फेवरेट है। मेरे लिए काम सिर्फ काम है। अगर मैं बिग बॉस करती हूं, तो इसे मैं महज एक काम की तरह ही करूंगी। अभी ये कन्फर्म नहीं है, लेकिन अगर मुझे इस शो के लिए अप्रोच किया जाता है, तो मैं जरूर इसका हिस्सा बनूंगी”
तारक मेहता के प्रोड्यूसर पर लगाए थे आरोप
आपको बता दें कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद मोनिका भदोरिया ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सेट पर उनका भी शोषण हुआ है और निर्माता ने उनका बकाया भी अब तक नहीं दिया है।
उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्होंने शो छोड़ा था, तो उनका साथ देने के लिए आगे कोई भी नहीं आया था। आपको बता दें कि अगर दयाबेन और मोनिका भदोरिया उर्फ बांवरी दोनों आते हैं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।