हिमाचल में बनीं कैंसर, कफ सिरप समेत इन 23 दवाओं के सैंपल फेल

 | 

HARYANATV24: हिमाचल प्रदेश में बनीं दर्द निवारक कैंसर, एलर्जी, कफ सिरफ, बैक्टीरिया संक्रमण की 23 समेत देशभर की 58 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए। केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन ने फरवरी में 676 सैंपल लिए थे।

बद्दी की नेक्सकेम बॉयोटेक कंपनी की दर्द की दवा एसेपिक, पांवटा की लेबोरेट फार्मा की संक्रमण की दवा एमोक्सिलिन, परवाणू की हनुचैंम लैबोरेटरी की कैल्शियम व विटामिन डी-3, कालाअंब की प्रोटेक टेलीलिंक्स की बेहोशी की दवा प्रोपोफोल इंजेक्शन, बद्दी के खरूणी स्थित वीटा ड्रग की कैंसर की दवा एलएस प्रेगानिज, रोनम हेल्थ केयर का वैक्टीरिया इंफेक्शन का इंजेक्शन अमीकासिन, बद्दी के मलकू माजरा की एंज फार्मा का दर्द का इंजेक्शन और किशनपुरा स्थित ग्लेनमार्क की उच्च रक्तचाप की दवा टेलमी सार्टन, मेग्नाटेक कंपनी की वैक्टीरिया संक्रमण की दवा सेफाडोक्साईमी प्रोक्सीटिल, सिरमौर की सनविट हेल्थ केयर की दांत से खून रोकने का ट्रेनेक्सामिक इंजेक्शन, बद्दी की सन फार्मास्युटिकल की चमड़ी के संक्रमण की दवा मिकोनाजोल नाईट्रेट मानकों पर खरी नहीं उतरी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended