जानें कब मिलेंगे Punjab की महिलाओं को 1000 रुपए, CM मान का बड़ा ऐलान
HARYANATV24: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रमुख भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा हलका प्रत्याशी अशोक पराशर पप्पी के पक्ष में हलका ईस्ट के विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल द्वारा टिब्बा रोड पर आयोजित रोड शो के दौरान घोषणा की कि राज्य की महिलाओं को 1 हजार रुपया प्रति महीना जल्दी ही मिलना शुरू हो जाएगा।
इसके लिए सरकार ने बजट में से करीब 5200 करोड़ रुपए की बचत कर ली है जिससे अब महिलाओं को दी गई पहली गारंटी को आने वाले 5 से 7 महीने में पूरा किया जाएगा। मान ने कहा कि यह योजना एक बार शुरू होने के बाद कभी बंद नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मानचैस्टर कहे जाते लुधियाना को कारोबार व व्यापार के पक्ष से इतना मजबूत बना देंगे कि दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी अपने साथियों को भी यहीं पर आकर व्यापर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।