Main Logo

‘Jawan’ एक नहीं, बल्कि इतने OTT Plateform पर रिलीज होगी, जानिए कब तक आएगी ये मूवी?

 | 
शाह रुख खान की 'जवान' की ओटीटी रिलीज पर आया अपडेट

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज से पहले ही काफी बज बना लिया था। साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में किंग खान के साथ पहली बार नयनतारा की जोड़ी फैंस को देखने को मिली।

'जवान' की एडवांस बुकिंग ने 'गदर 2' तक का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों का पॉजिटिव रिव्यू मिला है।

शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज के साथ ही हर किसी के दिमाग में ये सवाल भी आ गया कि ये मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म और कब रिलीज होगी। अब बादशाह खान की जवान की ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है।

किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी शाह रुख खान की 'जवान'

'जवान' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बैचेन है कि ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। शाह रुख खान और नयनतारा स्टारर 'जवान' को लेकर जो अपडेट सामने आई है, वह ये है कि एटली की ये मूवी एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक ये  शाहरुख खान  के प्रोडक्शन रेड चिलीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से अच्छे रिलेशन है, ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है।

OTT पर कब आएगी शाह रुख खान की 'जवान'

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि किंग खान की 'जवान' कब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के बीच आ सकती है। दरअसल शाह रुख खान की लास्ट रिलीज 'पठान' थिएटर में आने के 56 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस बात से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि किंग खान की ये मूवी दिवाली 2023 के आसपास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/07092023/Jawan%20break%20pathaan%20record%20at%20box%20office%20(2).jpg

हालांकि, फिल्म की कमाई और क्रेज पर ओटीटी की रिलीज पूरी तरह से निर्भर करती है। ये फिल्म कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इस पर मेकर्स की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended